सुखबीर बादल पर हमले में नया अपडेट, नारायण सिंह चौड़ा के घर पर पुलिस की छापेमारी

डेरा बाबा नानक । राजवीर दीक्षित

(olice Raid Home of Suspected Attacker on Former Deputy CM Sukhbir Singh Badal) पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर हाल ही में हुए हमले के संदर्भ में पुलिस ने नारायण सिंह चौड़ा के घर पर छापेमारी की है। यह घटना तब हुई जब चौड़ा ने अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में बादल पर गोली चलाई थी, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया था।

पुलिस ने डेरा बाबा नानक स्थित गुरुद्वारा श्री चौला साहिब के पास साहिब नगर मोहल्ले में चौड़ा के निवास पर छापेमारी की।

➡️ नया अपडेट : देखें सुखबीर बादल पर हमला करने वाले ने क्या कहा ! Video

इस दौरान उनकी पत्नी बीबी जसमीत कौर, जिन्हें जसवंत कौर भी कहा जाता है, घर में अकेली थीं। घर में उसका बेटा भी मौजूद है जबकि नारायण सिंह का दूसरा बेटा अलग घर में रहता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ का उद्देश्य चौड़ा के संभावित सहयोगियों और हमले की योजना के बारे में जानकारी इकट्ठा करना है।

➡️ सुखबीर बादल को गोली मारी गई ! ‘गोल्डन टेम्पल’ से बड़ी खबर। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें

4 दिसंबर को, सुखबीर सिंह बादल जब ‘सेवादार’ के रूप में अपने धार्मिक दायित्व निभा रहे थे, तब नारायण सिंह चौड़ा ने उन पर गोली चलाई। जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इस हमले ने पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।