पंजाब पुलिस और बदमाशों के बीच Cross Firing, Gangster गिरफ्तार

तरनतारन । राजवीर दीक्षित

(Police Arrests Injured Criminal After Intense Shootout in Goindwal Sahib) पंजाब में एक बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब के तरनतारन के गोइंदवाल साहिब इलाके में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग की खबर है। इस घटना में एक बदमाश घायल हो गया है।

➡️ ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ को लेकर अपने ही ब्यान में फंसे अनुराग ठाकुर। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

गैंगस्टर बुरी तरह घायल
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गोइंदवाल साहिब में बाबा साहिब की समाधि के पास गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ यह वारदात हुई है।

पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी
गैंगस्टर की पहचान कश्मीर सिंह शीलू के रूप में हुई है, जिसे मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और बाकी गैंगस्टरों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।

➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।