The Target News
चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
पंजाब के कई जिलों में दिन का तापमान अब 40 डिग्री पार करने लग पड़ा है। घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
गर्मियों के इस मौसम में चलने वाली हीट वेव से स्टूडेंट्स को बचाने के लिए पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
इसमें स्टूडेंट्स और टीचरों को उचित कपड़े पहनने से लेकर गर्मी से बचने के तौर तरीके बताए गए हैं।
विभाग ने तय किया है कि गाइड लाइन की कॉपी पंजाबी में ट्रांसलेट की जाएगी।
साथ ही इसे सभी स्कूलों में लागू करवाया जाएगा।
सुबह मार्निंग असेंबली और फिजिकल एजुकेशन के पीरियड में स्टूडेंट्स को इस बारे में जागरुक किया जाएगा।
इन चीजों का स्टूडेंट्स को करना होगा पालन
स्टूडेंट्स और शिक्षकों को मौसम के बारे में ताजी जानकारी हासिल करने के लिए अखबार पढऩी होगी या फिर टीवी व रेडियो से जानकारी हासिल करनी होगी।
मौसम के बारे में बताने वाली एप अपने फोन में डाउनलोड करने का सुभाव भी दिया गया है।
ज्यादा से ज्यादा पानी का प्रयोग करने की नसीहत दी गई है।
इसके साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर आप हार्ट, किडनी या लीवर की बीमारियों से पीडि़त हैं और कम पानी पीते हैं।
ऐसे लोग डाक्टरी सलाह के बाद तरल पदार्थ बढ़ाने का कदम उठाए।
ओआरएस के घोल का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है।
इसी तरह घरों में तैयार किए जाने वाले तरल पदार्थ जैसे नींबू पानी, लस्सी, नारियल पानी आदि का प्रयोग किया जा सकता है।
वहीं, हमेशा ही हलके फीके रंग के कपड़े पहन कर बाहर जाएं।
Video: नंगल में शिअद प्रत्याशी प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के पहुंचने पर सर्कल प्रधान गुरदीप सिंह बावा ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया।
घर से बाहर जाने के लिए सिर और हाथों को अ‘छी तरह ढक कर निकलना चाहिए।
टोपी और छाते का प्रयोग करना चाहिए। आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा व चमड़ी की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन का प्रयोग करें।
समय से पहले हो सकती हैं गर्मी की छुट्टियां
अचानक बढ़ी गर्मी के कारण शिक्षा विभाग चौकस है। तापमान में गर्मी के कारण छात्रों का बुरा हाल है।
सुबह तो छात्र जैसे तैसे स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन दोपहर छुट्टी के समय छात्रों को हीट वेव झेलनी पड़ रही है।
पता चला है कि शिक्षा विभाग द्वारा मौसम विभाग और सरकार के साथ बातचीत कर गर्मी की छुट्टियां समय से पहले करने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अगर गर्मी ऐसे ही तेजी से बढ़ी तो 1 जून से होने वाली गर्मी की छुट्टियां पहले भी हो सकती हैं।
बता दें कि बढ़ती गर्मी के कारण दिल्ली, मध्य प्रदेश, यू.पी. में गर्मी की छुट्टियां निर्धारित डेट से पहले ही करने का ऐलान किया जा चुका है।
30 लाख से अधिक स्टूडेंट करते है पढ़ाई
पूरे पंजाब में 19 हजार से अधिक स्कूल है। इनमें तीस लाख से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे है।
ऐसे में इन स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए यह पहल की गई है। वहीं, इस काम में स्कूल की मैनेजमेंट कमेटियों का भी सहयोग लिया जाएगा।