पंजाब पुलिस के बेड़े में नई ईवीआर गडिय़ां, आर्टिगा व मारुति शामिल, आधुनिक हथियारों से लैस किया

जालंधर । राजवीर दीक्षित

(Punjab Police Transformed: High-Tech Gear and Modern Strategies for Unmatched Security) पंजाब के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब में सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए हैं।

पंजाब सरकार ने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए नई योजनाएं शुरु की हैं जैसे आधुनिक हथियार, सॉफ्टवेयर सिस्टम, डिजिटल मॉनिटरिंग और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पुलिस की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाना।

➡️ Video: हवा में लटकी Alto गाड़ी, बाल बाल बचा परिवार। Click at Link

आधुनिक समय की जरूरतों के मुताबिक पंजाब पुलिस को नए हथियार, बॉडी कैमरे, नई हाईटेक गाडिय़ों से लैस किया गया है।

पंजाब पुलिस को सुविधाएं देने के लिए 141 करोड़ की लागत से 940 गाडिय़ों को मंजूरी दी गई है।

➡️ चंडीगढ़-नंगल सड़क मार्ग पर आमने सामने टकराई कारे। Click at Link

मान सरकार ने पंजाब पुलिस के बेड़े में नई ई.वी.आर. गाडिय़ां शामिल की हैं। इनमें अर्टिगा और मारुति कारें शामिल हैं।

मारुति कारें छोटी गलियों से आसानी से गुजर जाती हैं। जिसके चलते इन्हें पंजाब पुलिस के दायरे में शामिल किया गया है। पुलिस को आधुनिक हथियारों से भी लैस किया गया है ताकि पुलिस दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सके।

➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।