चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Holiday Demand in Punjab on Nov 4 for Guru Nanak Dev Ji’s Parkash Purab)श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व को समर्पित पवित्र नगर सुल्तानपुर लोधी में 4 नवंबर को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु संगतें नगर में पहुंचेंगी। हालांकि, स्थानीय लोगों और संगठनों का कहना है कि इस दिन सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक के स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी न होने के कारण बच्चे और कर्मचारी इस ऐतिहासिक नगर कीर्तन के दर्शन से वंचित रह जाएंगे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इसी मुद्दे को लेकर शिक्षक और सामाजिक संगठनों ने डिप्टी कमिश्नर कपूरथला से मांग की है कि 4 नवंबर को ब्लॉक सुल्तानपुर लोधी के स्कूलों में पूर्ण अवकाश घोषित किया जाए। इस संबंध में गवर्नमेंट टीचर यूनियन के प्रधान सुखचैन सिंह बधन, सूबाई नेता रशपाल सिंह वड़ैच, डीटीएफ प्रधान हरविंदर सिंह अल्लूवाल, किसान नेता परमजीत सिंह खालसा, तथा अन्य कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के नेताओं ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा है।
Video देखें: फ्लाईओवर पर स्कूटर-सवार दंपति को टक्कर मार कार सवार हुआ फरार।
नेताओं ने कहा कि जालंधर ज़िले के डिप्टी कमिश्नर ने 1 नवंबर को नगर कीर्तन के अवसर पर आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है, लेकिन कपूरथला प्रशासन ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। उनका कहना है कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से जुड़ा यह आयोजन सिख आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, इसलिए सरकार को इस दिन स्थानीय स्तर पर सरकारी अवकाश घोषित कर श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

















