The Target News
चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
पंजाब में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रक्रिया 7 मई यानी मंगलवार से शुरू हो जाएगी।
आयोग मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर देगा। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 17 मई तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते है।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार पर जो खर्च होगा वह प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी।
उधर मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।