चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Police Enforces Leave Ban Ahead of Crucial Panchayat Elections) पंजाब में पंचायत चुनावों को लेकर सियासी अखाड़ा पूरी तरह से गर्माया हुआ है। इस बार पंचायत चुनाव बिना किसी पार्टी चिन्ह के लड़े जाएंगे। गांवों में जहां जोड़ तोड़ की राजनीति जोरों पर हैं वहीं सर्वसम्मति से पंचायतों के गठन का रुझान भी बढ़ा है।
दूसरी ओर इन चुनावों को लेकर पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है और इसी के चलते 15 अक्टूबर तक सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।
➡️ 22 रेलगाड़िया 3 महीने के लिए रद्द, नंगल-ऊना सहित जाने कहा कहा होगा असर। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
केवल विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी की मंजूरी मिलेगी। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं कि नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। बता दे कि पंजाब पुलिस में 80 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं।
गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य में 13,937 ग्राम पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता वोट डालेंगे।