पंजाब में इन वाहन चालकों की आई शामत, शुरू हुई सख़्त कार्रवाई,जाने पूरी जानकारी।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Strict Action on School Buses in Punjab for Violating Safety Norms)पंजाब के निजी स्कूल वाहन चालकों की अब खैर नहीं! ज़िले में ‘सेफ़ स्कूल वाहन नीति’ को कड़ाई से लागू करने के आदेश डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने जारी किए हैं। इसी क्रम में एस.डी.एम. दूधनसाधां डॉ. कृपालवीर सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक इंचार्ज देवीगढ़ सर्कल तरसेम कुमार की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। देवीगढ़ क्षेत्र के दो निजी स्कूलों की छह बसों के चालान काटे गए, जो इस नीति के उल्लंघन में पाई गईं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की गई। निरीक्षण में सामने आया कि कई बसें बिना वर्दीधारी चालकों के, बिना नाम-पट्टियों के, बिना सीसीटीवी, फर्स्ट-एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र के चल रही थीं, साथ ही कुछ बसों में ओवरलोडिंग भी पाई गई। इन तमाम अनियमितताओं के चलते कुल 6 चालान काटे गए।

Video: प्रसिद्ध गोताखोर कमलप्रीत सैनी के साथ हो गया हादसा,बाल बाल बचा।

एस.डी.एम. ने स्पष्ट किया कि सभी स्कूलों को ‘सेफ़ स्कूल वाहन नीति’ को सख्ती से लागू करना अनिवार्य है। यदि किसी स्कूल या निजी परिवहन सेवा प्रदाता द्वारा लापरवाही बरती जाती है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि बच्चों की सुरक्षा में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Video: नंगल के बाजार में दुकानदार को हुआ नुकसान, जाने जानकारी