किसान आंदोलन के चलते ऊना से चलने वाली वंदे भारत समेत 6 ट्रेनें रद्द: हिमाचल से पंजाब जाने वाली बसों की आवाजाही भी प्रभावित रहेगी

ऊना । राजवीर दीक्षित

(Six Trains Canceled Amidst Punjab Farmers’ Protests) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में जाने वाली 6 ट्रेनें आज नहीं चलेंगी। पंजाब में किसान आंदोलन के चलते इन्हें रद्द किया गया है। इसलिए आज वंदे भारत समेत छह ट्रेनें रद्द रहेंगी।

सिर्फ हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14053/54 चलेगी, जो सुबह 7 बजे ऊना पहुंची थी। यह ट्रेन शाम को ऊना से दिल्ली वापस आएगी।

➡️ जहरीली गैस से पिता पुत्र की मौत। Click at Link

बता दें कि किसान संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब बंद का ऐलान किया है। इससे सड़कें और ट्रेनें बाधित होने की संभावना है। इसे देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है।

लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानी

ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से लोगों को परेशानी है, क्योंकि रविवार की छुट्टी की वजह से खासकर ऊना और कांगड़ा जिला के लोग बड़ी संख्या में घर आते हैं। ऐसे में ट्रेनें नहीं चलने से लोगों को परेशानी होगी।

हिमाचल से पंजाब जाने वाले बसों की आवाजाही भी प्रभावित होगी

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने भी किसान आंदोलन को देखते हुए बसों के परिचालन के लिए पंजाब बॉर्डर पर इंस्पेक्टर तैनात किए हैं। पंजाब में हालात ठीक होने पर इनके कहने पर ही हिमाचल से पंजाब को बसे भेजी जाएगी।

जहां रास्ते बंद होंगे, वहां कानून व्यवस्था की समस्या देखते हुए बसें नहीं भेजी जाएगी। HRTC ने यात्रियों से भी लोकल बस अड्डे से बसों के संचालन को लेकर जानकारी प्राप्त करने की अपील की है।