चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(AAP Slams BJP’s Ravi Neet Bittu: Accusations of Falsehoods Over Seed Issues) आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के बयान पर पलटवार किया है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि बिट्टू झूठ बोल रहे हैं।
बीज का कोई मुद्दा नहीं है। अगर बीज में कोई समस्या थी तो केंद्र सरकार ने धान की फसल खरीदने के लिए सीसीएल लिमिट कैसे जारी कर दी? अगर बीज का मुद्दा होता तो केंद्र सरकार पैसे जारी ही नहीं करती। यह सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए कहा जा रहा है।
➡️ Video देखें: एम एच होंडा ने स्कूटर-मोटरसाइकिल को लेकर निकाली ऐसी ऑफर, की सब रह गए हक्के बक्के। इस Line को क्लिक करें
कंग ने कहा कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) ने सभी संबंधित संस्थानों की सहमति के बाद में PR-126 बनाया गया है। इसमें राइस मिलर भी हैं और इसे केंद्र सरकार ने भी मंजूरी दी है। पीएयू जब भी कोई नया बीज तैयार करता है तो सभी की सहमति लेने के बाद ही करता है।
पंजाब में 7 साल से यह बीज बोया जा रहा है, आज तक कोई दिक्कत नहीं आई, अब जब केंद्र सरकार फसल उठाने में असफल साबित हुई है तो वे आईआईटी कानपुर से बीज की जांच करवाने की बात कर रहे हैं।
कंग ने कहा कि रवनीत बिट्टू की नकली और महंगे बीज की बात भी पूरी तरह से झूठी है। महंगा बीज कहीं नहीं बिकता है।
सभी मान्यता प्राप्त बीज की दुकानों पर यह बीज 56 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिका। अगर रवनीत बिट्टू को 3500 रुपये में बीज बिकने की खबर मिली थी तो उन्होंने यह मामला जून-जुलाई में क्यों नहीं उठाया? अब जब केंद्र सरकार बेनकाब हो चुकी है और बुरी तरह फंस चुकी है तो उन्हें अचानक महंगे बीजों की याद आ गई।
कंग ने कहा कि इस तरह के बयान देकर भाजपा नेता असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।
दरअसल यह सब केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा पंजाब के किसानों, आढ़तियों और शेलर मालिकों को परेशान करने का एक बहाना है। भाजपा पंजाब के किसानों को बर्बाद करना चाहती है। वह किसान आंदोलन का बदला ले रही है। भाजपा पंजाब के किसानों से ईर्ष्या करती है।