चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab’s Technical Education Revolution: Six ITIs Adopted for a New Era of Vocational Training) पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों से राज्य की छह आईटीआईज को राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी द्वारा अपनाने संबंधी एमओयू साइन किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पंजाब के युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दिन-प्रतिदिन तकनीकी विकास के कारण हमारी आईटीआईज में नवीनतम शिक्षा देने में कुछ कमी महसूस हो रही थी, जिसके लिए उन्होंने विक्रमजीत सिंह साहनी के साथ समन्वय किया और उनसे इस मामले में हमारी मदद करने को कहा। जिस उपरांत छह आईटीआईज अपनाए जाने संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
➡️ पुलिस स्टेशन में शराब और कबाब की पार्टी से आया भूचाल, अगले वीडियो में होंगे खास खुलासे।
एमओयू के अनुसार डॉ. साहनी जिन 6 आईटीआईज के अपग्रेडेशन के लिए 11 करोड़ रुपए खर्च करके अपग्रेड करेंगे, उनमें आईटीआई लुधियाना, आईटीआई पटियाला, आईटीआई माणकपुर शरीफ जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर, आईटीआई सुनाम करोड़ तथा आईटीआई लालड़ू शामिल हैं।
स. बैंस ने कहा कि इन आईटीआईज को स्थानीय उद्योगों से जोड़ा जाएगा तथा आईटीआई विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट तथा अप्रेंटिसशिप के लिए मजबूत उद्योग-संबंध सुनिश्चित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आगामी नवंबर महीने लुधियाना का आईटीआई एक्सीलेंस सेंटर लांच किया जाएगा।
इस समझौते के तहत मोहाली आई.टी.आई. महिला सशक्तिकरण की दिशा में एयर होस्टेस, ब्यूटी वेलनेस जूनियर नर्स कोर्स शुरु किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन पहलों से दस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
स. बैंस ने कहा कि लालड़ू तथा माणकपुर शरीफ आई.टी.आई को ड्रोन अकादमी के रूप में विकसित किया जाएगा जो ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थान होंगे।
शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह जी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है, उदाहरण के लिए, आईटीआई में सीटों की संख्या 28000 से बढ़ाकर 35000 कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि इससे जहां औद्योगिक इकाइयों को प्रशिक्षित श्रमिक मिलेंगे, वहीं राज्य में बेरोजगारी पर भी अंकुश लगेगा और नशे की समस्या को खत्म करने में मददगार साबित होगा।