The Target News
चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
हिन्दू नेता विकास बग्गा की हत्या के बाद पंजाब सरकार की तरफ से किये गए वायदे को पूरा करने की बात शिव सेना पंजाब ने की है। उन्होंने कहा है कि हिंदुयों की सुरक्षा के इंतजाम भगवंत मान सरकार करें।
शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्य्क्ष संजीव घनौली ने आज हिन्दू विश्व परिषद के प्रधान विकास बग्गा की हत्या के बाद बड़ा ब्यान जारी कर पंजाब सरकार को जिम्मेवारी का एहसास करवाया है।
संजीव घनौली ने कहा है कि अगर विकास बग्गा के परिवार से किये गए वायदे को पूरा न किया गया तो शिव सेना पंजाब उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा में पहुंच कर यह क्या बोल गए सुने..
उन्होंने कहा है नंगल जैसे शांत इलाके में अगर हिन्दू सुरक्षित नही है तो पंजाब में क्या समझा जाये। उन्होंने सीएम मान से परिवार की सुरक्षा व उनसे किये गए वायदे को पूरा करने की बात कही है।