चुनाव मीटिंग के बाद घर लौट रहे AAP वर्कर की हत्या, मामले में 9 आरोपी नामजद

मानसा । राजवीर दीक्षित

(Tragic Murder of AAP Worker Amid Panchayat Elections in Mansa) मानसा में पंचायती चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के एक वर्कर की हत्या का मामला सामने आया है। 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मृतक की पहचान राधेशाम उम्र 38 साल के रूप में हुई है। वह गांव खेड़ा खुर्द के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, बीती रात गांव में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में डीएसपी रीडर मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। राधे श्याम गांव में स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन भी था।

गांव वासी अभय गोदारा ने बताया कि पंचायत चुनाव चल रहे है। मंगलवार रात को राधे श्याम उनके साथ था। वह चुनाव को लेकर मीटिंग कर रहे थे। वह सारे सरपंच भजन लाल के घर पर बैठक नामांकन को लेकर योजना बना थे। साढ़े 11 बजे राधे श्याम अपनी गाड़ी में घर से आ गया। जबकि 12 बजे मैं अपने घर आया गया।

➡️ देखें Video: टारगेट न्यूज का असर, डीएफओ रेंज अफसर के साथ नंगल के जंगल में पहुंचे।

ग्राउंड में मिला शव

अभय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4:55 शीश पाल का फोन आया। उन्होंने राधे श्याम की हत्या के बारे में बताया। उसका शव गांव के मैदान में पड़ा हुआ है। उन्होंने इसके बाद सरपंच से संपर्क किया।

इसके लिए उन्होंने सरदूल गढ़ के SHO को संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस मौके आ गई। उन्होंने 9 लोगों ने नाम बताए। उन्होंने मांग की है कि सारे आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पहले भी इस तरह की कोशिश हो चुकी है।

निजी रंजिश के चलते हुई हत्या

आरोप है कि राधेश्याम का निजी रंजिश के चलते हत्या हुई है। उन्होंने गांव के कुछ लोगों का जिक्र करते हुए कहा के राधेश्याम के साथ निजी रंजिश रखते थे। उन्होंने बताया कि डीएसपी के रीडर की गांव में रिश्तेदारी है। उसकी शादी गांव में हुई। वहीं, जिससे रीडर की रिश्तेदारी है। उससे उनकी नहीं बनती थी। उन्होंने बताया कि राधे श्याम शादीशुदा था। उसका परिवार है।

फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर

वारदात के बाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।