चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Gallantry Awards Controversy: Punjab Shines, Others Left Out) 15 अगस्त को दिए जाने वाले गैलेंट्री अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट में हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल को करारा झटका केंद्र ने दिया है। इन सूची में राज्य के किसी भी पुलिस अफसर या पुलिसकर्मी को वीरता पुरस्कार के लिए शामिल नहीं किया गया है।
हालांकि, हरियाणा सरकार की ओर से गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए 3 IPS समेत 6 पुलिस अफसरों के नाम प्रस्तावित किए गए थे।
इन सभी नामों के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने यह कहकर खारिज कर दिया कि राज्य की ओर से इनके नाम भेजने में देरी की गई है, इसलिए इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता।
➡️ पंजाब में नशों की मुहिम ने श्री आनंदपुर साहिब में दम तोड़ा देखें Video इस लाइन को Click करें।
उधर केंद्र सरकार पंजाब के 7 अधिकारियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित करेगी। इनमें असिस्टेंट IG संदीप गोयल, DSP बिक्रमजीत सिंह बराड़, DSP राजन परमिंदर सिंह, इंस्पेक्टर पुष्विंदर सिंह, SI जसप्रीत सिंह, SI गुरप्रीत सिंह और कॉन्स्टेबल सुखराज सिंह का नाम शामिल है।
इसके इलावा केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के भी किसी पुलिस अधिकारी को गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा नहीं की गई है।