अमृतसर । राजवीर दीक्षित
(Temple, Triumph, and Transformation: Sonu Sood’s Spiritual Journey Before Film’s Release) बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज अपनी नई फिल्म फतेह की सफलता के लिए गोल्डन टेंपल (अमृतसर) पहुंचे। सचखंड श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत उन्होंने कहा कि फिल्म से की जाने वाली कमाई का इस्तेमाल गरीबों की मदद करने के लिए किया जाएगा।
आध्यात्म का केंद्र श्री दरबार साहिब बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। कई फिल्म अभिनेता अपनी फिल्मों की सफलता के लिए सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आते हैं। रविवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद भी गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां वह नतमस्तक हुए और शुकराना अदा किया। उन्होंने गुरबानी कीर्तन भी श्रवण किया और अपनी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की।
➡️ Live कारगिल शहीद अमोल कालिया पार्क की दुर्दशा। Click at Link
सोनू सूद ने कहा कि उनकी अगली फिल्म फतेह आ रही है और इस फिल्म की सफलता के लिए वह यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की सफलता से उन्हें जो भी कमाई होगी, उससे वह गरीबों और पंजाब के लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि वो किसानों के साथ है।
➡️ Video: पुलिस ने ढूंढ निकाले शहर में शिकार करने वाले। Click at Link
सोनू सूद की आने वाली फिल्म साइबर क्राइम पर बनी है। अमृतसर में जब शूटिंग शुरू की गई थी तब भी सोनू सूद गोल्डन टेंपल माथा टेकने आए थे। सोनू ने बताया कि यह फिल्म पंजाब के किसानों और लोगों के साथ हो रही साइबर ठगी पर आधारित है। जिसमें बीनू ढिल्लन रोल अदा कर रहे हैं।