The Target News
नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
भाजपा की अगुआई में NDA की सरकार की 292 सीटें आई हैं. लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से ही सबकी नजरें नई सरकार के गठन पर टिकी हैं.
अब शपथ ग्रहण का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन को लेकर 9 जून को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शाम 7:15 बजे आयोजित होगा।
सूत्र बताते हैं कि इसकी रूपरेखा भी तय कर ली गई है. इससे पहले 7 जून एनडीए के घटक दलों के सांसदों की बैठक होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आने के बाद 5 जून को देर शाम एनडीए में शामिल घटक दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई थी.
Video: श्री आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग की जीत के उपरांत जाने मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने क्या कहा।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान समेत अन्य नेता शामिल हुए थे। जिसमें नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया.
➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि नीतीश कुमार ने रेल मंत्रालय की मांग की है, जबकि चंद्रबाबू ने स्पीकर का पद मांगा है.