नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(TikTok Star Sana Yusuf Shot Dead at 17)इस्लामाबाद में 17 वर्षीय टिकटॉक और इंस्टाग्राम स्टार सना यूसुफ की संदिग्ध हालातों में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात 2 जून की रात राजधानी के जी-13 सेक्टर स्थित उनके घर में हुई। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली सना को नजदीक से गोली मारी गई, और आरोपी मौके से फरार हो गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पुलिस के अनुसार, हमलावर मेहमान के रूप में घर में दाखिल हुआ और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत विवाद, सामाजिक तनाव और ऑनर किलिंग की संभावनाएं खंगाली जा रही हैं।
Video देखें: NFL में बज गए खतरे के सायरन,प्रशासन पहुंचा कंपनी के गेट पर।
चितराल की रहने वाली और एक सामाजिक कार्यकर्ता की बेटी सना यूसुफ युवाओं के बीच खासा प्रभाव रखती थीं। वे महिलाओं के अधिकार, सांस्कृतिक पहचान और शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही थीं।
इस जघन्य हत्या ने पूरे पाकिस्तान में आक्रोश और दुख की लहर पैदा कर दी है। पुलिस जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Video देखें: NFL के अमोनिया प्लांट में झुलस गए 3 नौजवान,1 की हालत गंभीर।
“सना यूसुफ के साथ क्या हुआ?” और “सना यूसुफ मर्डर केस” जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।