डिप्टी कमिश्नर ने डाला गिद्दा, लोकसभा श्री आनंदपुर साहिब में 3 बजे तक 47.14% वोटिंग: पहले नम्बर पर भी विधानसभा श्री आनंदपुर साहिब, बलाचौर दूसरे नंबर पर, मोहाली में सबसे कम 43 प्रतिशत वोटिंग, शिकायत मिलने पर डीआईजी ने किया निरीक्षण। पढ़े सारी जानकारी

The Target News

चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित

पंजाब की श्री आनंदपुर साहिब सीट पर दोपहर तीन बजे तक 47.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

मोहाली विधानसभा क्षेत्र में अभी भी मतदान की रफ्तार काफी कम है। यहां पर तीन बजे तक केवल 43 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में सर्वाधिक 52.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

मोहाली में गिद्दा डालती DC आशिका जैन।

खरड़ विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। गांव वालों का कहना है कि सालों से उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हालांकि निर्वाचन आयोग की तरफ से वहां पर पोलिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।

मोहाली की डीसी आशिका जैन मोहाली में बने पिंक बूथ पर पहुंची और गिद्दा डालते हुए नजर आई। उनके साथ अन्य महिलाओं ने भी गिद्दा डाला।

इस लोकसभा सीट पर कुल 17 लाख 27 हजार 844 कुल वोटर हैं। इनमें पुरुष 9 लाख 1 हजार 917, महिला 8 लाख 25 हजार 864 वोटर और 63 ट्रांसजेंडर वोटर हैं।

➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।

इस सीट पर कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) के मालविंदर सिंह कंग, कांग्रेस के विजय इंदर सिंगला, अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा और भाजपा के सुभाष शर्मा के बीच है।