मंडी । राजवीर दीक्षित
(Anniversary Celebration Turns Tragic: Two Friends Drown in Canal) भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की नहर में डूब गए 2 युवक,हादसा रात करीब 11 बजे बग्गी क्षेत्र में हुआ, जब तीन दोस्त—हरजीत, सुधीर और आशीष—हरजीत की शादी की सालगिरह मना रहे थे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, पार्टी के दौरान सुधीर ने मानसिक परेशानी की बात कही, लेकिन दोस्तों ने इसे हल्के में लिया। कुछ देर बाद वह नहर किनारे चला गया और अचानक उसका पैर फिसल गया। कीचड़ और तेज बहाव के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया। उसे बचाने के लिए आशीष गौतम भी नहर में कूद गया और दोनों पानी की तेज धार में बह गए।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे में 2 युवक बह गए।
Video: हिमाचल सीमा पर पकड़ी गई अवैध तरीके से टैंकर में ले जाई जा रही गाय का जखीरा।
तीसरे दोस्त हरजीत ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रात में तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह NDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, पर मटमैले पानी की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
डूबे युवकों में आशीष गौतम बिलासपुर निवासी और पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत था, जबकि सुधीर सुंदरनगर का रहने वाला है। दोनों एक ही घर में किराए पर रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही SDM बल्ह स्मृतिका नेगी और SHO पुरुषोत्तम कुमार मौके पर पहुंचे। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और इलाके में शोक का माहौल है।