ऊना। राजवीर दीक्षित
(Una’s Braveheart Bids Final Goodbye)पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया जब मलूकपुर गांव के जवान परमजीत सिंह पम्मा (32) ने अंतिम सांस ली। भारतीय सेना के सिख रैजीमेंट की 63 कवलरी आर्म्ड यूनिट में सेवाएं दे रहे परमजीत, जो वर्तमान में लेह-लद्दाख में तैनात थे, शनिवार को अचानक सीने में दर्द उठने पर निजी अस्पताल ले जाए गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया और पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान के अंतिम संस्कार में सेना की टुकड़ी के कैप्टन राजकुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। जिला प्रशासन की ओर से डीएसपी उमेश्वर राणा, एएसआई राकेश कुमार और हरदेश कुमार भी शामिल हुए।
Video देखें:लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी ने आखरी विदाई दी। इनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी।
छह दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटे परमजीत सिंह अपने पीछे पत्नी मनदीप कौर, तीन वर्षीय बेटी सुखमन प्रीत कौर और छह महीने की नन्ही बेटी को छोड़ गए हैं। परमजीत की असमय मृत्यु ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है।
Video देखें: सिखों ने संभाला मोर्चा,सैलानियों के साथ जा खड़े हुए।
देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले इस वीर सपूत को पूरा ऊना नमन कर रहा है। परमजीत सिंह पम्मा का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।