शिमला । राजवीर दीक्षित
(Under-construction tunnel collapses in Himachal) शिमला में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई है। कालका से शिमला निर्माणाधीन फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल के पोर्टल का काम चल रहा था।
सोमवार शाम को यहां कुछ पत्थर व मिट्टी गिरनी शुरू हुई। जिसका आभास होते ही टनल में काम में लगे कर्मचारी और मशीनरी पहले ही बाहर निकाल दी गई।
➡️ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का ब्यान अवैध माइनिंग-पानी का रास्ता रोकना तबाही का कारण, Video देखने के लिए इस लाइन को Click करें।
NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल के अनुसार जहां टनल का पोर्टल बन रहा था, वहां मलबा डंप हो गया था। पोर्टल को पक्का करने का काम चल रहा था। तेज बारिश में टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया।
आज हिमाचल में मौसम विभाग ने 5 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला में तेज बारिश आ सकती है। यहां लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 18 अगस्त तक राज्य के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट है।