UPI यूज़र्स सावधान! अब ऑनलाइन पैसे भेजने पर लगेगा ज्यादा शुल्क।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(UPI Alert: 3 Govt Banks to Charge for Online Transfers)अगर आप UPI या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। 15 अगस्त से देश के तीन बड़े सरकारी बैंक — स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक — तुरंत भुगतान सेवा (IMPS) लेन-देन पर शुल्क वसूलना शुरू करेंगे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

बैंकों का कहना है कि यह बदलाव डिजिटल लेन-देन को और पारदर्शी बनाने और संचालन लागत को संतुलित करने के लिए किया गया है। हालांकि, तनख्वाह खाता और मूल बचत बैंक जमा खाता (BSBDA) धारकों को इस शुल्क से छूट दी गई है।

Video देखें: पत्रकारों साड्डे ते तरस करो,एडवोकेट परमजीत पम्मा उलझे सवालों में,भाजपा नेतायों का उड़ाया मजाक।

SBI के नए IMPS चार्ज:
₹1,000 तक: कोई चार्ज नहीं
₹1,001–₹10,000: ₹2
₹10,001–₹1 लाख: ₹5
₹1 लाख–₹2 लाख: ₹10
₹2 लाख–₹5 लाख: ₹20
ये दरें ऑनलाइन और शाखा दोनों माध्यमों से किए गए लेन-देन पर लागू होंगी।

Video देखें: हाईटेंशन करंट की चपेट में आया युवक,ईलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा गया।

PNB के नए नियम:
₹1,000 तक: कोई चार्ज नहीं
₹1,001–₹25,000: ₹4
₹25,001–₹5 लाख: ₹8

Video देखें: नतमस्तक हुए हरजोत सिंह बैंस,धार्मिक सजा भुगतने श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे

केनरा बैंक:
विभिन्न राशि पर ₹3 से ₹15 तक शुल्क तय किया गया है।
यह कदम मुख्य रूप से बड़े ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को प्रभावित करेगा। छोटे लेन-देन करने वालों के लिए ₹1,000 तक की छूट राहत भरी खबर है। डिजिटल पेमेंट के दौर में यह बदलाव लोगों की जेब पर सीधा असर डालेगा, इसलिए लेन-देन की योजना पहले से बनाना जरूरी होगा।