माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को झटका, 30 अप्रैल तक रद्द रहीं कई ट्रेनें

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Vaishno Devi Pilgrims Alert: Trains to Jammu Canceled Until April 30)जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फिरोजपुर डिवीजन ने जालंधर से जम्मू जाने वाली 7 ट्रेनों को 30 अप्रैल 2024 तक रद्द कर दिया है, जिससे हजारों श्रद्धालुओं और यात्रियों को यात्रा में बाधा आएगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नए जम्मू डिवीजन के निर्माण कार्य के कारण यह फैसला लिया गया है। इस लंबे निर्माण कार्य के कारण पंजाब और जम्मू के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, विशेष रूप से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह खबर निराशाजनक है।

Breaking: 8 युवक पर 2 पर रहे बाहरी।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची:

1. कानपुर सेंट्रल – जम्मूतवी (12469) → 30 अप्रैल तक रद्द

2. जम्मूतवी – कानपुर सेंट्रल (12470) → 29 अप्रैल तक रद्द

3. बरौनी – जम्मूतवी (14691) → 28 अप्रैल तक रद्द

4. योगा सिटी ऋषिकेश – जम्मूतवी (14605) → 28 अप्रैल तक रद्द

5. ऋषिकेश – जम्मूतवी योग नगरी (14606) → 27 अप्रैल तक रद्द

6. दिल्ली सराय रोहिल्ला – जम्मूतवी (12265) → 29 अप्रैल तक रद्द

7. जम्मूतवी – सराय रोहिल्ला (12260) → 30 अप्रैल तक रद्द

उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बातों का हर कोई है कायल।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव करें और अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।