चाई-चाई शादी कराने गया था लड़का, ऊपर से आ गई माशूक, सहेलियों के साथ मिलकर जमकर निकाला जलूस।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Groom’s Secret Busted as Girlfriend Storms Wedding)पंजाब के बुढलाडा शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी रिज़ॉर्ट में शादी के दौरान फेरों के समय दूल्हे की प्रेमिका पहुंच गई। उसने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर समारोह में हंगामा कर दिया और दूल्हे की पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के गांव तलवाड़ा का एक सरकारी मास्टर बारात लेकर बुढलाडा शहर के एक निजी रिज़ॉर्ट में पहुंचा था। जैसे ही गुरु मर्यादा के अनुसार फेरों की रस्म पूरी हुई, अचानक दूल्हे की प्रेमिका अपनी कुछ सहेलियों के साथ रिज़ॉर्ट के बाहर पहुंची और हंगामा करने लगी। उन्होंने दूल्हे की पिटाई भी कर दी।
स्थिति तनावपूर्ण होती देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सिटी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के परिवारों और प्रेमिका समेत उसकी सहेलियों को थाने में ले जाकर पूछताछ की।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

बारात में आए कुछ लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि गांव तलवाड़ा का यह मास्टर कुछ समय पहले जालंधर के फिलौर इलाके में अपनी ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान वह वहां एक निजी टीचर के साथ तीन साल से प्रेम संबंध में था।
शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने उस लड़की से वीडियो कॉल पर बात की और कहा कि वह अपनी मौसी के बेटे की शादी में जा रहा है।
इसके बाद लड़की को शक हुआ कि मास्टर उससे धोखा कर रहा है। शक के चलते वह सब कुछ पता करके व अपनी सहेलियों के साथ शादी वाले रिज़ॉर्ट में पहुंच गई और हंगामा कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है