Delhi Election: दिल्ली में AAP ने जारी किया मेनिफेस्टो, केजरीवाल ने दी 15 गारंटी

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(Kejriwal Unveils Bold New Manifesto: 15 Guarantees to Transform Delhi) आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए पार्टी की 15 गारंटियों का ऐलान किया।

AAP के मेनीफेस्टो में रोजगार, महिला सम्मान, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, मुफ्त पानी की गारंटी का ऐलान शामिल। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर लोगों के लाखों के पानी के बिल माफ किए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र फर्जी है।

➡️ खूंखार तेंदुआ जंगल से नंगल के रिहाशी इलाके में पहुंचा, कुत्तों के साथ जोरदार टकराव, CCTV में कैद हुई घटना, देखें।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साल 2020 में किए 3 वादे हम पूरे नहीं कर पाए हैं। जिन्हें हम अब पूरा करेंगे। इनमें यमुना को साफ करना, यूरोप की तरह सड़कें बनाना और 24 घंटे पानी के लिए काम करेंगे।

दिल्ली की 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आएंगे। इस बार के चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 20 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 1,522 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 22 उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।