चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Covid Alert in Punjab: Special Guidelines Issued)पंजाब में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हाल ही में सामने आ रहे कोविड-19 के मामलों के मद्देनज़र बठिंडा के सिविल सर्जन डॉ. रमंदीप सिंगला और सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. नवदीप कौर सरां ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सोशल मीडिया संदेश के हवाले से जनता से अपील की है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो वेरिएंट देखा जा रहा है वह सामान्य रूप से हल्का है और अब तक इससे जुड़ा कोई गंभीर या नया मामला सामने नहीं आया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है। सरकारी अस्पतालों में जांच, ऑक्सीजन, ज़रूरी दवाएं और मेडिकल टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं। साथ ही, प्रदेश भर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निगरानी और टेस्टिंग का काम लगातार जारी है ताकि किसी भी संभावित संक्रमण की पहचान कर तुरंत इलाज शुरू किया जा सके।
Video देखें: ‘आप’ की सरकार के अधिकारी कांग्रेस के दरबार मे लगा रहे है हाजरी।
लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में परेशानी हो, तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं। अफवाहों से बचें, सतर्क रहें और केवल सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें। कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन करना ही बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।