पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में हिमाचल की श्रद्धालु HRTC बस पर हमला, शीशा टूटा – ड्राइवर की होशियारी से बड़ा हादसा टला।

नंगल। राजवीर दीक्षित
(HRTC Bus Attacked in Punjab, Pilgrims Safe) हिमाचल रोडवेज की चामुंडा से वृंदावन जा रही एचआरटीसी हिमधारा बस पर रात नंगल क्षेत्र में पथराव हुआ। तीन बाइक सवार युवकों ने रात करीब 11:30 बजे नंगल भानुपली के पास चलती बस पर पत्थर फेंके, जिससे बस का अगला शीशा चकनाचूर हो गया। सौभाग्य से चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यह बस कांगड़ा जिले के चामुंडा नंदिकेश्वर धाम से चली थी और इस रूट पर पहली बार सेवा में लगाई गई थी। बस में करीब 10 श्रद्धालु सवार थे। इस सेवा को हिमाचल पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।प्रत्यक्षदर्शी अविनाश ठाकुर, जो बस की फ्रंट सीट पर बैठे थे, ने बताया कि एकाएक तीन युवकों ने बस पर हमला कर दिया और शीशा तोड़ दिया। इस हमले के बावजूद चालक ने बस नहीं रोकी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

Video देखें: नशे की हालत में SHO ने महिला से बदसलूकी।

बस धर्मशाला डिपो की है और इस संबंध में एचआरटीसी के डीएम पंकज चड्ढा ने बताया कि नंगल पुलिस थाना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। जबकि थानामुखी राहुल शर्मा ने बताया है कि यह इलाका श्री आनंदपुर साहिब के अधीन आने के कारण शिकायत श्री आनंदपुर साहिब भिजवाई गई है। थानामुखी श्री आनंदपुर साहिब दानिशवीर सिंह ने बताया जांच की जा रही है हमलावर पकड़े जाएंगे।

Video देखें: Highcourt ने रद्द की ठेकेदार नरिंदर कांडा की अंतरिम जमानत याचिका।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब में हिमाचल की बसों पर इस प्रकार के हमले हो चुके हैं। इन घटनाओं के कारण हिमाचल प्रदेश द्वारा कई बार रात की बस सेवाओं को स्थगित भी किया गया था। अब इस ताजा घटना ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अंतरराज्यीय बस यात्राओं को लेकर चिंताएं गहरा गई हैं।

Video देखें: ‘आप’ की सरकार के अधिकारी कांग्रेस के दरबार मे लगा रहे है हाजरी।