लुधियाना। राजवीर दीक्षित
(New Twist in Influencer Kamal Kaur Murder Case)इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या मामले ने अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। ताज़ा सामने आई CCTV फुटेज ने इस हत्या को सुनियोजित साजिश साबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों ने हत्या से पहले करीब तीन महीनों तक कमल कौर की गतिविधियों पर नजर रखी थी। उसका मकसद ऐसा मौका तलाशना था जब वह कमल को अकेला पाकर अपने इरादे को अंजाम दे सके।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
लुधियाना-मोगा हाईवे पर रिकॉर्ड हुई फुटेज में अमृतपाल की स्कॉर्पियो कार साफ देखी जा सकती है, जिसके पीछे कमल कौर की कार चलती नजर आ रही है। जांच में पता चला है कि यह स्कॉर्पियो अमृतपाल ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ से खरीदी थी। 8 जून को अमृतपाल खुद कमल कौर के घर पहुंचा और बहाना बनाया कि उसे कार प्रचार के लिए साथ चलना है। इसी बहाने उसने कमल को घर से बाहर बुलाया।
Video देखें: ब्रह्मोती सतलुज घाट पर हुए हादसे का एक और वीडियो आया सामने।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से पहले अमृतपाल ने कई बार उसकी लोकेशन और दिनचर्या को ट्रैक किया। इस मामले में अब तक 5 लोगों को नामज़द किया जा चुका है। जबकि अमृतपाल सिंह UAE फरार हो चुका है। पंजाब पुलिस ने इंटरपोल की मदद से उसे वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Video देखें: महिला राइडर से अश्लील हरकतों का मामला कैद हो गया वीडियो में।
वहीं, दो आरोपी जसप्रीत सिंह और निमनजीत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वकीलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। यह मामला अभी कई राज़ अपने भीतर समेटे हुए है और जांच जारी है।