नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(HDB Financial Launches India’s Biggest IPO of 2025)HDFC बैंक की सहायक कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का लंबे समय से प्रतीक्षित IPO 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह 2025 का अब तक का सबसे बड़ा IPO है, जिसके जरिए कंपनी 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। IPO में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। HDFC बैंक की हिस्सेदारी वर्तमान में 95.5% है, जो इस इश्यू के बाद कम हो जाएगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कंपनी ने प्रति शेयर 700–740 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 74 रुपये चल रहा है। यह इश्यू 27 जून तक खुला रहेगा।
HDB फाइनेंशियल एक अग्रणी NBFC है जिसकी स्थापना 2007 में हुई थी। यह मुख्य रूप से रिटेल, एंटरप्राइज और एसेट फाइनेंस पर फोकस करती है। कंपनी के पास 1,700+ शाखाओं, 1.9 करोड़ ग्राहक, और 1.06 लाख करोड़ रुपये की लोन बुक है।
Video देखें: CCTV में हो गया खुलासा,ड्राइवर-ट्रक की हुई पहचान,पुलिस ने की छापेमारी।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 2,176 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वर्ष यह 1,359 करोड़ रुपये था। कंपनी की GNPA 2.49% और शुद्ध NPA 1.38% है, जो इसकी मजबूत संपत्ति गुणवत्ता को दर्शाता है।
विशेषज्ञों और ब्रोकरेज हाउस जैसे SBI Securities, Ventura और Anand Rathi ने IPO को ‘Subscribe’ रेटिंग दी है। उनका कहना है कि कंपनी की मजबूत बुनियाद, HDFC बैंक के सहयोग और तेज़ी से बढ़ते नेटवर्क के चलते इसमें निवेश फायदे का सौदा हो सकता है।
Video देखें: तेंदुए से युवक की हो गई भिड़ंत,बचाने कोई नही आया,रील बनाते रहें, नौजवान सकुशल है।
IPO से जुटाए गए नए फंड्स का उपयोग कंपनी अपने कारोबार के विस्तार में करेगी, जबकि OFS से प्राप्त राशि HDFC बैंक को जाएगी। कंपनी जुलाई के पहले सप्ताह में NSE और BSE पर सूचीबद्ध हो सकती है।