कक्षा 11वीं-12वीं के छात्रों को सिखाई जाएंगी मार्केटिंग स्किल्स: हरजोत बैंस छात्र बनेंगे नौकरी चाहने वाले नहीं, नौकरी देने वाले

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Marketing Skills to Be Taught to Class 11-12 Students: Harjot Bains)पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को बिजनेस और मार्केटिंग स्किल्स सिखाएगी। यह योजना ‘पंजाब यंग एंटरप्रेन्योर्स स्कीम’ के अंतर्गत लागू की जाएगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

बिजनेस ब्लास्टर्स एक्सपो-2025 को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, “अब समय आ गया है कि छात्र सिर्फ नौकरी पाने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।” उन्होंने बताया कि इस एक्सपो के दौरान चुनी गई 10 छात्र-प्रेरित व्यावसायिक योजनाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Video देखें: SBI बैंक के सर्विस मैनेजर ने डाल लिया महिला सहकर्मी को हाथ।बन गया वीडियो,एफआईआर दर्ज।

उन्होंने दावा किया कि सरकार ने छात्र उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 30 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जहां विद्यार्थियों को अपने स्टार्टअप आइडिया पेश करने का अवसर दिया गया।
एक प्रेरणादायक उदाहरण साझा करते हुए मंत्री ने बताया कि “मुल्लांपुर दाखां के एक सरकारी स्कूल की गरीब परिवार की छात्रा ने सुंदर फूलदान बनाए, जो लुधियाना में उनकी लागत से 20 गुना अधिक मूल्य पर बिके।”

Video देखें: MLA पठान माजरा ने सीधा लगा लिया सुखपाल खैरा को फोन बोले ‘दस सानू किथे नंग,वेख्या’

उन्होंने आगे बताया कि “मेरे ही विधानसभा क्षेत्र का एक युवक गुरुग्राम से टी-शर्ट्स खरीदकर इंस्टाग्राम के ज़रिए बेचता है और प्रति माह 50,000 रुपये की कमाई कर रहा है।”
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने इस स्कीम को “एक ऐतिहासिक मील का पत्थर” बताया और कहा कि छात्रों को व्यवहारिक शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि वे वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।

Video देखें: सड़क जाम,सैकड़ो वाहन,लोग परेशान,नंगल-ऊना-चंडीगढ़ मार्ग।