नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Matter Aera: India’s First Geared EV Bike Hits the Road)इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की दुनिया में क्रांति लाने वाली स्टार्टअप कंपनी Matter ने दिल्ली में अपनी पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera लॉन्च की है। मात्र 25 पैसे प्रति किलोमीटर की लागत और 172 KM की रेंज के साथ यह बाइक लोगों को किफायती, दमदार और टेक्नोलॉजी से भरपूर सवारी का अनुभव देने जा रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
₹1.93 लाख की एक्स-शोरूम कीमत वाली इस हाईटेक बाइक में भारत का पहला 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, 7-इंच टचस्क्रीन, OTA सपोर्ट, MatterVerse ऐप, लाइव ट्रैकिंग और की-लेस स्टार्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं।
Video देखें : लो जी शुरू हो गई सरकार की कार्यवाही,सिस्टम पारदर्शी बनाने के लिए, “जिथे तू चलेगा,तेरे नाल चलागे बस”.
महज 2.8 सेकेंड में 0-40 KM/h की स्पीड पकड़ने वाली Aera न केवल रफ्तार और रेंज देती है, बल्कि पारंपरिक बाइक की तरह गियर बदलने का मजा भी। EV सेगमेंट में यह एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।