अब सिर्फ 2 घंटे में मिलेगा हेल्थ क्लेम ? जानिए क्या बदला है बीमा नियम में।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Now Get Health Insurance Claim for Just 2-Hour Hospital Stay)हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब अस्पताल में 24 घंटे भर्ती रहने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। कई बीमा कंपनियों ने नियमों में बदलाव करते हुए केवल 2 घंटे की भर्ती पर भी मेडिकल क्लेम देना शुरू कर दिया है। यह फैसला आधुनिक चिकित्सा तकनीकों में आई तेजी और कम समय में इलाज संभव होने के चलते लिया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, पॉलिसीबाज़ार के हेल्थ इंश्योरेंस प्रमुख सिद्धार्थ सिंघल ने बताया कि पिछले दशक में मेडिकल साइंस ने जो प्रगति की है, उसने इलाज की प्रक्रिया को घंटों तक सीमित कर दिया है। पहले जहां मोतियाबिंद, कीमोथेरेपी या एंजियोग्राफी जैसी प्रक्रियाओं के लिए पूरी रात अस्पताल में रहना पड़ता था, अब वही इलाज कुछ ही घंटों में संभव हो गया है।

Video देखें : आमने सामने टकराई 3 गाड़िया, पत्रकारों को भी धमकियां,मोबाइल खींचा।

इस बदली हुई व्यवस्था का लाभ देने वाली प्रमुख कंपनियों में ICICI लोम्बार्ड का Elevate Plan, Care Supreme Plan और Niva Bupa Health ReAssure Plan शामिल हैं।
Elevate Plan: ₹9,195 के सालाना प्रीमियम पर ₹10 लाख तक की कवरेज।
Care Supreme: प्रीमियम ₹12,790 से शुरू।
Niva Bupa Health ReAssure: ₹14,199 प्रतिवर्ष से आरंभ।

Video देखें : बरिंदर ढिल्लो की खड़क गई SP से आगे देखे क्या बन गया माहौल।