नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Now Apply for Passport Online from Home with Ease)दूसरे देशों की यात्रा करने वाले भारतियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया बेहद सरल और डिजिटल हो गई है। जहां पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर पासपोर्ट बनवाया जा सकता है।
भारत सरकार ने 2025 से बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट की शुरुआत कर दी है। यह पासपोर्ट स्मार्ट फीचर्स से लैस है, जिसमें नागरिक की सुरक्षा और पहचान को ध्यान में रखा गया है। वर्तमान में भारत सरकार चार प्रकार के पासपोर्ट जारी करती है
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
🔹 नीला पासपोर्ट: आम नागरिकों के लिए
🔹 सफेद पासपोर्ट: सरकारी यात्राओं के लिए
🔹 लाल पासपोर्ट: राजनयिकों के लिए
🔹 हरा पासपोर्ट: आपातकालीन परिस्थितियों में
Video देखें: बेटी को पता है पिता की मौत का कारण,सुन कर रेंगटे खड़े हो जाएंगे
पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए देशभर में PSK और POPSK (डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र) स्थापित किए गए हैं। आवेदन करने के लिए passportindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें। यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके “Apply for Fresh Passport” विकल्प चुनें, फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और ऑनलाइन भुगतान करें।
Video देखें: शहर की घनी आबादी में तेंदुए की दस्तक, बच्चों-बजुर्गो- को सतर्क रहने की चेतावनी
इसके बाद नज़दीकी केंद्र पर अपॉइंटमेंट लेकर जाएं। वहां दस्तावेजों की पुष्टि और बायोमेट्रिक प्रक्रिया होगी। पुलिस वेरिफिकेशन सफल होने पर पासपोर्ट स्पीड पोस्ट से सीधे घर पर भेज दिया जाएगा।