श्री आनंदपुर लटावा। राजवीर दीक्षित
(Social Worker Injured in Road Accident)श्री गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक क्लब, आनंदपुर साहिब के प्रधान और प्रख्यात समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी हकीम हरमिंदर पाल सिंह मिनहास आज एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हकीम हरमिंदर पाल सिंह मिनहास आज रूपनगर की ओर जा रहे थे, जब गुरबख्श ढाबा, घनोली के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे सड़क पर गिर पड़े और उनके मुंह, बाहों, हाथ, टांगों और पैरों पर चोटें आईं।
Video देखें: पत्रकारों साड्डे ते तरस करो,एडवोकेट परमजीत पम्मा उलझे सवालों में,भाजपा नेतायों का उड़ाया मजाक।
उन्हें सड़क पर गिरा देख, आनंदपुर साहिब के ही निवासी अनुरुत शर्मा, जो अपनी कार से जा रहे थे, ने उन्हें तुरंत भाई जैता बाबा जीवन सिंह अस्पताल, आनंदपुर साहिब पहुंचाया। यहां प्रेम सिंह बासोवाल, दमन मिनहास, जर्नैल सिंह नक्कूवाल, पूर्व प्रधान महिंदर सिंह वालिया आदि ने उनका हालचाल जाना।
Video देखें: हाईटेंशन करंट की चपेट में आया युवक,ईलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा गया।
भाई जैता जी अस्पताल के डॉक्टर बैंस ने बताया कि सड़क पर गिरने से हकीम साहिब को कई चोटें आई हैं, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं है। एक्स-रे आदि करवाने के बाद, अस्पताल द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया।