पंजाब में आम आदमी पार्टी ने SC विंग के पदाधिकारियों का किया ऐलान, जारी हुई पूरी लिस्ट

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(AAP Announces SC Wing Office Bearers in Punjab)पंजाब की सियासत में आम आदमी पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। संगठनात्मक विस्तार की दिशा में पार्टी ने अब SC विंग (अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ) का गठन कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा उम्मीदवार और पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जी.पी. सिंह को SC विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक पार्टी ने इस विंग का गठन पूरी रणनीति के साथ किया है। दोआबा, माझा, मालवा सेंट्रल, मालवा पूर्वी और मालवा पश्चिमी क्षेत्रों में 11 प्रांतीय सचिव नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पंजाब के सभी 23 जिलों में इंचार्ज भी बनाए गए हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके।

Video देखें: पापा का सपना किया पूरा: नंदनी ने पाया 20 हजार छात्रों में से 29वा रैंक,कहानी नंगल की छात्रा की

आम आदमी पार्टी ने पदाधिकारियों की लिस्ट भी सार्वजनिक की है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि किन नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पंजाब में अनुसूचित जाति समुदाय का वोट बैंक काफी बड़ा है और इस वर्ग को साधने के लिए आप ने यह रणनीतिक कदम उठाया है।

Video देखें: वार मेमोरियल पार्क में नही लहराया राष्ट्रीय ध्वज,मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंचा।

इससे पहले पार्टी की ओर से महिला विंग, यूथ विंग समेत अन्य संगठनात्मक इकाइयां बनाई जा चुकी हैं। साथ ही, राज्यभर में बोर्डों और कॉर्पोरेशनों के चेयरमैन और डायरेक्टर की भी नियुक्तियां की गई थीं।
आम आदमी पार्टी का यह कदम आने वाले चुनावों की दिशा में मजबूत तैयारी और जमीनी पकड़ को दर्शाता है। राजनीतिक हलकों में इसे आप की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

Video देखें: पत्रकारों साड्डे ते तरस करो,एडवोकेट परमजीत पम्मा उलझे सवालों में,भाजपा नेतायों का उड़ाया मजाक।