शहादत कार्यक्रम में डांस परफॉर्मेंस: अकाल तख्त के जत्थेदार ने हरजोत बैंस के बाद ज़फर को तलब किया।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Dance at Martyrdom Event: Akal Takht Summons Zafar After Harjot Bains)अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने पंजाब भाषा विभाग के निदेशक जसवंत सिंह ज़फर को 1 सितंबर सुबह 10 बजे पेश होने के लिए तलब किया है। यह मामला उस धार्मिक कार्यक्रम से जुड़ा है जिसमें गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में डांस परफॉर्मेंस करवाई गई थी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पंजाब सरकार ने यह कार्यक्रम 24 जुलाई को श्रीनगर में आयोजित किया था, जिसके बाद अकाल तख्त ने ज़फर और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस दोनों को तलब किया था।
6 अगस्त को बैंस पांच सिंह साहिबान के सामने पेश हुए और स्पष्टीकरण देने के बाद उन्हें धार्मिक सज़ा दी गई। उन्होंने यह धार्मिक दंड पूरा कर लिया है। वहीं, ज़फर उस समय विदेश में होने के कारण पेश नहीं हो सके।

Video देखें: भाखड़ा-नंगल डैम,पहुंची CISF,ओलिंडा होगा पक्का ठिकाना,फिलहाल ऑडिटोरियम में बनाया गया अस्थायी आशियाना

वापसी के बाद ज़फर ने 14 अगस्त को अकाल तख्त को आठ पन्नों का जवाब सौंपा। हालांकि उन्होंने अपने जवाब का विवरण सार्वजनिक करने से इनकार किया और कहा कि वह इसे केवल सिख धर्मगुरुओं के सामने पेश होने के बाद ही साझा करेंगे।

Video देखें: हिमाचल के ऊना में हो गई बड़ी घटना,गाड़ी छोड़ 4 फरार,2 काबू आये।

Video देखें: लापरवाह पुलिस-बेलगाम व्यवस्था-दावे बड़े बड़े-नतीजा शून्य,करो शेयर व Like पहुंचे आप की बात सरकार तक।