9 बच्चों की मां को चढ़ी आश्की, 52 की उम्र में बेटी संग प्रेमी के साथ हुई फरार।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(52-Year-Old Mother of 9 Elopes With Lover, Takes 10-Year-Old Daughter Along) उत्तरप्रदेश के बदायूं ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। यहाँ एक 52 वर्षीय महिला, जो 32 साल से विवाहित है और 9 बच्चों की मां है, अपने से 20 साल छोटे 32 वर्षीय युवक के प्यार में पड़ गई।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने पति और 8 बच्चों को छोड़कर अपनी 10 वर्षीय सबसे छोटी बेटी को साथ लिया और प्रेमी संग फरार हो गई। जब यह खबर फैली तो पूरे गांव में सनसनी मच गई। पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और करीब 20 दिन तक तलाश करता रहा। आखिरकार पुलिस ने महिला को ढूंढकर अदालत में पेश किया। अदालत में महिला ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहना चाहती है और अब पति व बच्चों से कोई संबंध नहीं रखना चाहती। अदालत ने बयान दर्ज करने के बाद महिला को प्रेमी के साथ भेजने का आदेश दे दिया।

Video देखें: कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती।

इस घटना से पति और परिवार पूरी तरह टूट गए। पीड़ित पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी के नाम 4 बीघा जमीन ट्रांसफर की थी और कड़ी मेहनत से परिवार का पालन-पोषण किया, लेकिन फिर भी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। आरोप है कि महिला घर से जाते समय बहू के गहने भी साथ ले गई।

Video देखें: सरकारी अस्पताल में च+ले लात-घूसे,स्टाफ ने दहशत में बिताया समय।

महिला के 9 बच्चे हैं, जिनमें 3 की शादी हो चुकी है और वह दादी भी बन चुकी है। इसके बावजूद उसने प्रेमी संग नई ज़िंदगी शुरू करने का फैसला किया। यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय है। कुछ लोग इसे “प्यार की जीत” मान रहे हैं तो कुछ इसे परिवार से विश्वासघात करार दे रहे हैं।

Video देखें: अब यह भी देख लो हुड़+दं+ग मचाने वालो का हाल।

Video देखें: नंगल ऊना चंडीगढ़ मार्ग पर ट्रक ड्राइवर को आ गई नींद।

Video देखें: नशे में टल्ली युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे ने नंगल के बाजार में माहौल को गर्मा दिया।