नीरज चोपड़ा ने पहली ही थ्रो में फाइनल में बनाई जगह, अब अरशद नदीम से होगी भिड़ंत

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Neeraj Chopra Qualifies for World Athletics Final in First Throw)भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। टोक्यो में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने क्वालिफाइंग राउंड के पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर की शानदार दूरी हासिल कर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। क्वालिफिकेशन का मार्क 84.50 मीटर तय था, लेकिन नीरज ने उसे आसानी से पार करते हुए अपने इरादों का साफ संकेत दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नीरज के अलावा किसी भी एथलीट ने पहले ही प्रयास में सीधे क्वालिफाई नहीं किया। इस उपलब्धि के साथ वह एक बार फिर खिताब के प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं। फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा, जहां नीरज का सामना पाकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम से होगा। यह भिड़ंत खासतौर पर इसलिए दिलचस्प होगी क्योंकि पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद दोनों पहली बार एक ही मंच पर आमने-सामने होंगे। उस मुकाबले में अरशद ने 92.97 मीटर का भाला फेंककर स्वर्ण जीता था, जबकि नीरज को 89.45 मीटर की थ्रो के बाद रजत से संतोष करना पड़ा था।

Video देखें: भाखड़ा बांध को जाने वाली रेलगाड़ी के ट्रैक पर आया मलबा,बीबीएमबी के लिए परेशानी बड़ी।

नीरज ने हालांकि 2023 हंगरी विश्व चैंपियनशिप में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर अपनी बादशाहत साबित की थी। ऐसे में इस बार दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। खेल प्रेमियों की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी होंगी कि क्या नीरज अपनी सर्वोच्चता बरकरार रखते हैं या अरशद अपनी ओलंपिक चमक को फाइनल में भी दोहराते हैं।

Video देखें: नगर कौंसिल के कर्मचारियों की ल+ड़ा+ई में पंजाब भाजपा ने दिया समर्थन।

साथ ही, चर्चा इस बात की भी है कि क्या मैदान पर दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाएंगे। हाल ही में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था, जिससे खेलभावना पर सवाल उठे थे। ऐसे में नीरज और अरशद का बर्ताव दर्शकों की दिलचस्पी का केंद्र रहेगा।

Video देखें: पंजाबियों को Video बनाने से फुर्सत नही,और यह देख लो प्रवासियों का हाल