नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(RBI Halts Credit Card Rent Payments, Fintech Apps Hit)भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के हालिया आदेश ने लाखों उपभोक्ताओं को झटका दिया है। अब PhonePe, Paytm, CRED और अन्य फिनटेक ऐप्स के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से किराया चुकाना संभव नहीं होगा। 15 सितंबर 2025 को जारी सर्कुलर के मुताबिक, पेमेंट एग्रीगेटर (PA) और पेमेंट गेटवे (PG) केवल उन्हीं व्यापारियों से लेन-देन कर पाएंगे, जिनका उनके साथ सीधा अनुबंध है और जिन्होंने पूरी KYC प्रक्रिया पूरी की है। इसका सीधा असर उन मकान मालिकों और किरायेदारों पर पड़ेगा जो अब तक बिना किसी बाधा के डिजिटल माध्यम से किराया चुकाते थे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान बेहद लोकप्रिय हुआ था। उपभोक्ताओं को न सिर्फ रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक का लाभ मिलता था, बल्कि पूरे महीने के लिए ब्याज-मुक्त राशि भी मिल जाती थी। वहीं, मकान मालिकों को तुरंत भुगतान और ट्रैक करने योग्य लेन-देन की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब इन लाभों पर रोक लग चुकी है।
Video देखें: ईलाज की आड़ में हो रहा था करोड़ो रुपए का अवैध कारोबार,वीडियो आ गया सामने।
बैंकों ने पहले ही इस दिशा में कदम बढ़ाए थे। HDFC बैंक ने जून 2024 में किराया भुगतान पर 1% शुल्क लगाया, जबकि ICICI और SBI कार्ड्स ने रिवॉर्ड पॉइंट्स देना बंद कर दिया। मार्च 2024 में कई ऐप्स ने अस्थायी रूप से यह सेवा बंद की थी।
Video देखें: आर्थिक तंगी नही सही गयी झूल गया फं+दे पर,दु+ख+द अंत,परिवार को पता ही नही चला ,पुलिस भी हैरान।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव उपभोक्ताओं के लिए कैश फ्लो और रिवॉर्ड दोनों में बाधा बनेगा। अब उन्हें पारंपरिक तरीकों जैसे बैंक ट्रांसफर, चेक या UPI का सहारा लेना होगा। दूसरी ओर, फिनटेक कंपनियों को अपने बिज़नेस मॉडल और सेवाओं में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे।