चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Bank Holidays from Sept 21–30: Check RBI Festive Season List)त्यौहारों का मौसम करीब है और ऐसे में बैंक हॉलिडे की जानकारी सभी के लिए बेहद अहम हो जाती है। नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्व आते ही वित्तीय लेन-देन बढ़ जाते हैं। लोग ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन के साथ-साथ बैंक शाखाओं में जाकर भी ज़रूरी कार्य निपटाते हैं। इसी कारण सितंबर 2025 के आख़िरी 10 दिनों में आने वाली छुट्टियां सुर्खियों में हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 21 से 30 सितंबर तक कई राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहने का कैलेंडर जारी किया है।
22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्र स्थापना के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता में महाअष्टमी/दुर्गा पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे।
30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इम्फाल, जयपुर, कोलकाता, पटना और रांची में महाअष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
Video देखें: ईलाज की आड़ में हो रहा था करोड़ो रुपए का अवैध कारोबार,वीडियो आ गया सामने।
इसके अलावा, पूरे देश में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा सभी रविवार को बंद रहते हैं। इसका मतलब है कि 21 सितंबर (रविवार), 27 सितंबर (चौथा शनिवार) और 28 सितंबर (रविवार) को भी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
Video देखें: आर्थिक तंगी नही सही गयी झूल गया फं+दे पर,दु+ख+द अंत,परिवार को पता ही नही चला ,पुलिस भी हैरान।
त्यौहारों के बीच यह छुट्टियां ग्राहकों को पहले से प्लानिंग करने का अवसर देती हैं। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि बैंकिंग संबंधी ज़रूरी काम इन तिथियों से पहले ही निपटा लें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।