पंजाब में इस हफ़्ते लंबा वीकेंड; सरकारी दफ्तरों में 3 दिन की छुट्टी।

चंडीगढ। राजवीर दीक्षित
(Punjab to Enjoy 3-Day Long Weekend in September 2025)पंजाब में इस हफ़्ते लोगों को एक लंबे वीकेंड का तोहफ़ा मिलने वाला है। दरअसल, 20 से 22 सितंबर तक लगातार तीन दिन सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे। यह छुट्टियां राज्य सरकार के घोषित अवकाश कैलेंडर के तहत तय हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सितंबर 2025 में पंजाब सरकार द्वारा घोषित एकमात्र सार्वजनिक अवकाश 22 सितंबर को है। यह अवकाश महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर घोषित किया गया है। महाराजा अग्रसेन न सिर्फ़ एक महान शासक माने जाते हैं, बल्कि अग्रवाल समाज के संस्थापक भी थे। इस दिन यानी सोमवार, 22 सितंबर को पूरे राज्य में सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा।

Video देखें: ईलाज की आड़ में हो रहा था करोड़ो रुपए का अवैध कारोबार,वीडियो आ गया सामने।

इससे पहले, 21 सितंबर को रविवार होने के कारण पहले से ही वीकेंड है। इस दिन सभी सरकारी और निजी कार्यालय तथा शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा, 20 सितंबर को भी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि यह दिन न तो दूसरा शनिवार है और न ही चौथा शनिवार। दरअसल, पंजाब सरकार के दफ्तर पांच दिवसीय कार्यसप्ताह (फाइव-डे वर्किंग वीक) पर चलते हैं और शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है।

Video देखें: आर्थिक तंगी नही सही गयी झूल गया फं+दे पर,दु+ख+द अंत,परिवार को पता ही नही चला ,पुलिस भी हैरान।

सितंबर माह में इसके अलावा कोई राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। हालांकि, 1 सितंबर को बाबा श्री चंद जी महाराज प्रकाश पर्व के अवसर पर एक रिज़र्व डे था, लेकिन उस दिन अवकाश वैकल्पिक रखा गया था और सरकारी संस्थान खुले रहे थे। वहीं, महीने के अंत में 27 सितंबर (शनिवार) और 28 सितंबर (रविवार) को लगातार दो दिन की छुट्टी रहेगी।

Video देखें: गोलगप्पे खाने के शौकीन लोगो के लिए यह खबर सेहत वर्धक है।आप भी ध्यान रखे अपने परिवार के स्वस्थ का ।

Video देखें: पंजाब की नूरपुरबेदी पुलिस ने दिनदहाड़े गुं+डा+ग+र्दी करने वाले युवक को किया काबू।