72 साल का दूल्हा, 27 साल की दुल्हन: देश का यह जिला बना विदेशी शाही विवाह का गवाह

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(72-Year-Old Groom, 27-Year-Old Bride Tie the Knot in Jodhpur’s Royal Style)राजस्थान का ऐतिहासिक शहर जोधपुर एक बार फिर विदेशी जोड़े के अनोखे और शाही विवाह का साक्षी बना। इस बार, 72 वर्षीय यूक्रेनी दूल्हा स्टैनिसलाव और 27 वर्षीय दुल्हन एन्हेलिना ने भारतीय परंपराओं से प्रभावित होकर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार 7 फेरे लिए।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यह जोड़ा पिछले तीन-चार वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में था, लेकिन भारतीय संस्कृति और रस्मों से प्रभावित होकर उन्होंने विवाह का निर्णय लिया। खास बात यह रही कि विवाह के लिए उन्होंने जयपुर और उदयपुर जैसे लोकप्रिय वेडिंग डेस्टिनेशन छोड़कर जोधपुर को चुना।

Video देखें: HDFC बैंक कर्मचारी का ऑडियो वायरल, शहीदों पर आपत्तिजनक टिप्पणी।

विवाह समारोह बुधवार को शहर के एक खास बाग में आयोजित किया गया। दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात सहित पहुंचा। पारंपरिक स्वागत, तिलक और जयमाला के बाद 7 फेरे लेकर विवाह की रस्म पूरी की गई। दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। भारतीय परिधान में सजी दुल्हन ने भी सभी रस्में पूरे उत्साह के साथ निभाईं।

Video देखें: हिमाचल विश्विद्यालय में गु+ट आपस में ल+ड़ पड़े।

जोधपुर विदेशी मेहमानों के बीच हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां की ऐतिहासिक धरोहर, मेहरानगढ़ किला, राजसी वास्तुकला और रंगीन बाजारों का आकर्षण हर साल सैकड़ों विदेशी पर्यटकों और जोड़ों को खींच लाता है। यही वजह है कि कई विदेशी जोड़े अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन के लिए जोधपुर को चुनते हैं।

Video देखें: नंगल में कार चालक की लापरवाही,बिजली का खम्बा तोड़ा,अंधेरे में डूबा एक इलाका।

Video देखें: CCTV में कैद हो गई वा+र+दा+त,2 ह+म+ला+व+र गि+र+फ्ता+र,एस पी ने किया बड़ा खुलासा ।

Video देखें: ईलाज की आड़ में हो रहा था करोड़ो रुपए का अवैध कारोबार,वीडियो आ गया सामने।