बाढ़: पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रबन्धों में लापरवाही व गेट फेल होने पर इस हेडवर्क्स पर तैनात 3 अफसरों को किया निलंबित

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Flood: Punjab Govt suspends 3 officers over negligence, gate failure at headworks)पंजाब सरकार ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जो माधोपुर हेडवर्क्स पर उस समय तैनात थे जब हाल ही में रावी नदी में पानी की भारी आमद के दौरान बाढ़गेट नहीं खोले जा सके। इसके चलते पठानकोट और गुरदासपुर जिलों के कई इलाकों में भीषण बाढ़ आ गई।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जारी निलंबन आदेश में कार्यकारी अभियंता (XeN) नितिन सूद, उपमंडल अधिकारी (SDO) अरुण कुमार और कनिष्ठ अभियंता (JE) सचिन ठाकुर शामिल हैं। इन तीनों अधिकारियों पर बाढ़गेटों की देखरेख की जिम्मेदारी थी।

Video देखें: प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का रोचक किस्सा,पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जुबानी।

यह घटना 26-27 अगस्त की दरमियानी रात हुई। माना जाता है कि रंजीत सागर डैम से 2.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बताया जाता है कि बैराज के 54 बाढ़गेट “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पाकिस्तान की ओर पानी के बहाव को रोकने के लिए सील कर दिए गए थे। जब रंजीत सागर डैम से पानी तेज़ी से नीचे की ओर आया, तो ये गेट खोले नहीं जा सके।

Video देखें: PRTC कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर पातड़ां बस स्टैंड बंद।

इस दौरान दो गेट टूट गए और भारतीय सेना ने हेडवर्क्स पर तैनात 22 कर्मचारियों को बचाया, जो गेट खोलने में मदद के लिए मौजूद थे। बाद में बाढ़गेटों के पास स्थित एक इमारत भी उफनते पानी के दबाव में ढह गई।

Video देखें: पैदल जा रही महिला के गले से छीन ले गए चैन।

इसी बीच, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन अधिकारियों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। बिट्टू ने जोर देकर कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री और मंत्री दोनों को ही मानसून से पहले बाढ़ प्रबंधन में लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

Video देखें: करोड़ो रुपए की ड्रग्स के साथ काबू आई महिला अध्यापिका के सम्बंध पाकिस्तान से भी है।

Video देखें: HDFC बैंक कर्मचारी का ऑडियो वायरल, शहीदों पर आपत्तिजनक टिप्पणी।

Video देखें: हिमाचल विश्विद्यालय में गु+ट आपस में ल+ड़ पड़े।