‘द टारगेट न्यूज़ का असर’ : नंगल कांग्रेस कार्यालय को लेकर विवाद,भाजपा मंत्री रवनीत बिट्टू के नाम पर है दर्ज, बीबीएमबी खाली करवाने को लेकर जारी करेगी नोटिस

नंगल । राजवीर दीक्षित

(Row Over Nangal Congress Office in BJP Minister Ravneet Bittu’s Name)’द टारगेट न्यूज़’ की तरफ से एक ‘एक्सक्लूसिव’ समाचार प्रकाशित होते ही भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड (बीबीएमबी) में हड़कम्प मचा हुआ है।
आपको बता दे नंगल में एक बड़ा राजनीतिक विवाद तब खड़ा हो गया जब यह सामने आया कि शहर का कांग्रेस कार्यालय आज भी केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के नाम पर पंजीकृत है, जबकि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली है और अब एनडीए सरकार का हिस्सा हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

बीबीएमबी कॉलोनी, नंगल के मकान नंबर 48-I में स्थित यह कार्यालय 2009 से 2014 के बीच श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद रहते हुए बिट्टू को आवंटित किया गया था। हालांकि बाद में बिट्टू ने लुधियाना से चुनाव लड़ा और हार गए अंततः भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन नंगल कांग्रेस कार्यालय पिछले एक दशक से अधिक समय से उनके नाम पर ही दर्ज है। इस खुलासे ने क्षेत्र में सियासी हलचल तेज कर दी है।

Video देखें: सवाल : क्या KPS Rana भाजपा में शामिल होंगे ? अगर नही तो यह सब क्या है।

कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि कांग्रेस किस तरह ऐसे कार्यालय से काम कर रही है जो आधिकारिक रूप से एक भाजपा मंत्री के नाम पर है। वहीं, कुछ लोग विपक्षी गुटों पर इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से तूल देने का आरोप लगा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार,यह मामला अब बीबीएमबी अधिकारियों तक पहुँच चुका है, जिन्होंने रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बिट्टू को नोटिस जारी किया जाएगा कि क्या वे इस आवास को अपने नाम पर रखना चाहते हैं या इसे खाली करेंगे।

Video देखें: पिटबुल कुत्ते का आं+त+क,11 वार्षिक लड़की गं+भी+र।

बीबीएमबी,नंगल के कार्यकारी अभियंता (टाउनशिप) सुरिंदर धीमान ने भी इस आवंटन की पुष्टि की है। जबकि ‘द टारगेट न्यूज़’ के पास पहले से ही प्राप्त RTI से इस मामले का खुलासा हो चुका है व यह संपत्ति 48-I रवनीत सिंह बिट्टू के नाम पर है।”
इस बीच, पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर केपी राणा, जिनकी टीम कांग्रेस कार्यालय का प्रबंधन कर रही है, से जुड़े कुछ लोगो ने विवाद को हल्का करते हुए कहा कि आवंटन भले ही बिट्टू के नाम पर है, लेकिन बिजली का मीटर उनके नाम पर है और बिल नियमित रूप से जमा किए जा रहे हैं। कुछ एक ने कहा “कुछ लोग नाहक मुद्दा बना रहे हैं। यह कार्यालय वर्षों से कांग्रेस गतिविधियों का केंद्र रहा है और इसमें कोई अनियमितता नहीं हुई है।”

Video देखें: कभी बीबीएमबी अस्पताल में थे तैनात,ऐसे तो कोई बेगाना भी नही करता जिस तरह डॉक्टर तलवाड़ का भाई कर गया।

हालांकि, बिट्टू से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश नाकाम रही। बार-बार कॉल और व्हाट्सऐप संदेशों के बावजूद मंत्री से संपर्क नहीं हो सका।
मकान नंबर 48-I लंबे समय से कांग्रेस की रणनीतिक बैठकों, पार्टी कार्यक्रमों और जनसंपर्क गतिविधियों का केंद्र रहा है। लेकिन अब यह तथ्य कि कार्यालय आज भी बिट्टू के नाम पर है, कांग्रेस के लिए राजनीतिक मुश्किलें बढ़ा रहा है और यह मामला विपक्ष को नया हथियार मिल गया है।

Video देखें: मेरे बाल खीं+चे…मेरी वर्दी को हाथ डाला…पंजाब में महिला DSPके साथ भि+ड़े किसान।

बीबीएमबी की ओर से जल्द ही औपचारिक नोटिस जारी होने की संभावना है, जिससे नंगल कांग्रेस कार्यालय के स्वामित्व और इस्तेमाल को लेकर विवाद आने वाले दिनों में और गहराने के आसार हैं। बीबीएमबी में अब इसे खाली करवाने की कोशिशें शुरू हो चुकी है।

Video देखें: तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए MP सतनाम सिंह संधू व सुभाष शर्मा

Video देखें: लगा रहा था बांध,JCB ड्राइवर के साथ हो गई घटना,पानी मे गिरा।