चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Big Political Shakeup in Punjab: AAP Expels Leader Harmandeep Singh Didarewala)पंजाब की राजनीतिक गलियारों में इस समय बड़ी हलचल मची हुई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व चेयरमैन जिला योजना बोर्ड, हरमंदीप सिंह दीदारेवाला को पार्टी से बाहर करने का ऐलान किया है। पार्टी की ओर से बताया गया कि यह कार्रवाई पार्टी-विरोधी गतिविधियों के कारण की गई है। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब पंजाब की राजनीति लगातार उथल-पुथल का सामना कर रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर को पार्टी के जनरल सेक्रेटरी हरचंद सिंह बरस्ट की ओर से हरमंदीप सिंह दीदारेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। दीदारेवाला ने लैंड पूलिंग नीति का विरोध किया था और लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए थे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह कदम अनुशासन और पार्टी की नीतियों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था।
Video देखें: कलयुग के संत ने दिए दर्शन, पंजाब के नंगल पहुंचे बाबा गुरिंदर सिंह के साथ मौजूद रहे हरजोत सिंह बैंस।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दीदारेवाला के पार्टी से बाहर किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के स्थानीय संगठन में नई रणनीतियों और फेरबदल की संभावना बढ़ गई है। पंजाब की राजनीति में इस कदम के बाद आगे और भी विवादों और हलचल की उम्मीद जताई जा रही है।