हरजोत बैंस का बड़ा ऐलान: सफाई कर्मियों की नौकरियां सुरक्षित, मांगों पर बनेगी उप-समिति।

श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Harjot Bains Meets Local Govt Employees, Assures Job Security and Talks on Demands)
पंजाब के शिक्षा एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को स्थानीय सरकार विभाग के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान मंत्री ने साफ किया कि पंजाब सरकार उनकी मांगों को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जल्द ही उप-समिति के साथ विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

कैबिनेट मंत्री बैंस ने कहा कि पिछले 10-12 दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों से सरकार लगातार संवाद बनाए हुए है। अब उनकी जायज मांगों को उप-समिति के समक्ष रखा जाएगा ताकि समाधान निकाला जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी कर्मचारी की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है। पंजाब की मान सरकार रोजगार देने वाली सरकार है, किसी की नौकरी नहीं जाएगी, बल्कि हर सरकारी कर्मचारी की नौकरी पूरी तरह सुरक्षित है।

Video देखें: सरकारी स्कूल बना श+र्म का मैदान,बच्ची से अ+प्र+कृ+ति+क यो+न शो+ष+ण का मामला।

मंत्री ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की सरकार है और इसका हर फैसला जनता के हित और अधिकारों की रक्षा के लिए ही लिया जाता है।

Video देखें: पंजाब में बैंक की इमारत में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जल जाने का अनुमान है।

इस मौके पर नगर कौंसिल अध्यक्ष हरजीत सिंह जीता, व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अरोड़ा, दलित विकास बोर्ड सदस्य दिलीप हंस, स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन अध्यक्ष सुनील अड़वाल समेत नगर कौंसिल कर्मचारी और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
हरजोत बैंस का यह बयान सफाई कर्मचारियों को बड़ी राहत देने वाला है और इससे लंबे समय से चल रही हड़ताल का समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Video देखें: Himachal के ऊना के SDM पर लग गए गंभीर आरोप।

Video देखें: पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस पर लग रहे आरोपो को लेकर कह दी बड़ी बात