बड़ा हादसा: जाने कैसे बेकाबू हुई थार, 5 जिंदगियां हो गईं खत्म।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Gurugram Tragedy: Speeding Thar Crashes into Divider, 5 Killed) हरियाणा के गुरुग्राम से आज सुबह-सुबह बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे पर एग्जिट-9 के पास तेज रफ्तार थार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय एक और ने दम तोड़ दिया। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, कार में 6 लोग सवार थे – 3 लड़कियां और 3 लड़के। सभी यूपी से किसी काम के सिलसिले में गुरुग्राम आए थे। जैसे ही उनकी गाड़ी राजीव चौक की ओर जाने के लिए एग्जिट से उतरी, तेज रफ्तार के चलते थार का बैलेंस बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जोरदार टकरा गई।

Video देखें: हिमाचल प्रदेश में महिलायों के खिलाफ बड़े अ+प+रा+ध को लेकर महिला आयोग ने दिखाए सख्त तेवर।

टक्कर इतनी भयावह थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 4 युवाओं की जान चली गई। बाकी 2 गंभीर रूप से घायल युवाओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

Video देखें: हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को लेकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस का बड़ा ब्यान।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित परिवारों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। थार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना एक बार फिर तेज रफ्तार के खतरनाक नतीजों की ओर इशारा करती है।

Video देखें: श्री किरतपुर साहिब से नंगल तक खस्ताहालत राज्यमार्ग को लेकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी बड़ी अपडेट।

Video देखें: पंजाब में बैंक की इमारत में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जल जाने का अनुमान है।