मीराबाई चानू ने विश्व चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(Mirabai Chanu Wins Silver at World Championship)भारतीय स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने यहां विश्व चैंपियनशिप की 48 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने शानदार रिकॉर्ड में एक और सफलता जोड़ दी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चानू पहले भी दो बार पदक जीत चुकी हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

2017 की विश्व चैंपियन और 2022 की रजत पदक विजेता चानू ने कुल 199 किग्रा (स्नैच में 84 किग्रा + क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा) भार उठाकर पदक अपने नाम किया। इस बार उन्होंने 49 किग्रा भार वर्ग से नीचे आकर भाग लिया। स्नैच में वह संघर्ष करती नजर आईं और 87 किग्रा पर दो बार असफल रहीं, लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपने सभी तीन प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए।

Video देखें: नाबालिग को ले जाने वाले नौजवान का हाल देखो।

क्लीन एंड जर्क में पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक चानू ने 109 किग्रा, 112 किग्रा और 115 किग्रा का वजन आसानी से उठाया। उन्होंने आखिरी बार 115 किग्रा टोक्यो ओलंपिक 2021 में उठाया था, जहां उन्होंने रजत पदक जीता था। मुख्य कोच विजय शर्मा ने पहले ही पीटीआई से कहा था कि इन विश्व चैंपियनशिप में लक्ष्य 200 किग्रा का आंकड़ा पार करना और 49 किग्रा वर्ग में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहराना है।

Video देखें: Crime को लेकर DSP कुलबीर सिंह ने बुलाई पत्रकार वार्ता।

उत्तर कोरिया की री सॉन्ग गुम ने कुल 213 किग्रा (91 किग्रा + 122 किग्रा) उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 120 किग्रा और 122 किग्रा के अपने अंतिम प्रयासों के साथ कुल और क्लीन एंड जर्क दोनों में नए विश्व रिकॉर्ड बनाए। थाईलैंड की थन्याथॉन सुखचरोएन ने 198 किग्रा (88 किग्रा + 110 किग्रा) के साथ कांस्य पदक हासिल किया

Video देखें: थर्मल प्लांट के निकट प्रवासी युवक की दबंगई।