प्रयास हुए शुरू : एनएफएल प्लांट में विस्तार से नंगल में लौटेगा औद्योगिक स्वर्णयुग : डॉ. सुभाष शर्मा।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Dr. Subhash Sharma urges JP Nadda to expand NFL for Nangal’s industrial revival) पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाक़ात कर केंद्र सरकार की नंगल स्थित नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) कम्पनी के विस्तार की माँग रखी है। उन्होंने कहा कि एनएफएल का पुनरुद्धार नंगल क्षेत्र के औद्योगिक पुनर्जागरण और युवाओं के रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित होगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

डॉ. सुभाष शर्मा ने ज़ोर दिया कि एनएफएल नंगल की पहचान और देश की खाद उत्पादन प्रणाली का अभिन्न हिस्सा रहा है। इसे आधुनिक तकनीक और उत्पादन क्षमता से सशक्त बनाकर विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएफएल के विस्तार से स्थानीय स्तर पर सहायक उद्योगों का विकास होगा, व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी और नंगल क्षेत्र फिर से औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा।

Video देखें: आर्म्स एक्ट में आरोपी को लेकर नंगल की अदालत ने सुनाया बड़ा आदेश।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” और “मेक इन इंडिया” अभियानों का हवाला देते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को सशक्त करना इन अभियानों की सफलता की दिशा में बड़ा कदम होगा।
डॉ. सुभाष शर्मा ने भरोसा जताया कि भाजपा नेतृत्व इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेगा और नंगल के औद्योगिक उत्थान को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।

Video देखें: नाबालिग को ले जाने वाले नौजवान का हाल देखो।

Video देखें: Crime को लेकर DSP कुलबीर सिंह ने बुलाई पत्रकार वार्ता।

Video देखें: थर्मल प्लांट के निकट प्रवासी युवक की दबंगई।