चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(North India Shivers: Heavy Snowfall Blankets Mountains, Temperature Drops Sharply)उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में मंगलवार को भी बर्फबारी जारी रही, जिससे पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति के गोंडला में 26.5 सेंटीमीटर, केलांग में 20 सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 5.6 मिमी बर्फबारी दर्ज की गई। चंबा जिले के पांगी क्षेत्र में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड और सिंथन टॉप पर यातायात रोक दिया गया। श्रीनगर-लेह मार्ग पर जोजिला दर्रे में 6 इंच तक बर्फ गिरी। पुंछ और राजौरी जिलों को शोपियां से जोड़ने वाली मुगल रोड पर स्थित पीर की गली और किश्तवाड़ के सिंथन टॉप पर 3 से 4 इंच बर्फबारी हुई।
Video देखें: DSP अजय ठाकुर ने जो कहा,सच्चाई है इनकी बात में।
उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी का दौर जारी है। चमोली जिले की नीति-मलारी घाटी के 14 से अधिक गांव बर्फ से ढके हुए हैं, जबकि श्री हेमकुंट साहिब में 3 फुट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है।
Video देखें: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देर रात पहुंचे बिलासपुर (बरठी) बताया कुल 15 लोगो की मौ+त हुई है।
पंजाब में लुधियाना, जालंधर और चंडीगढ़ में तेज बारिश से तापमान 8.1 डिग्री तक लुढ़क गया। कई सालों बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में इतनी ज्यादा बर्फबारी और ठंड दर्ज की गई है। मौसम में आई इस अचानक ठंडक ने लोगों को रजाई और गर्म कपड़ों की याद दिला दी है। पहाड़ी इलाकों में सर्दी अब पूरी तरह दस्तक दे चुकी है।